अशोक गहलोत सोमवार को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

dainikreorters
photoashok gehlot

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जयपुर
इतिहास में अनेक चुनावी गतिविधियों का साक्षी बन चुका जयपुर का अल्बर्ट हाल इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी बनेगा। गहलोत सोमवार को सीएम के रूप में सोमवार को अल्बर्ट हाल के सामने शपथ लेंगे, इसके लिए सुबह 10 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस के राष्टï्रीय नेताओं के साथ यूपीए के घटक दलों के नेता और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह के माध्यम से गहलोत शक्ति प्रदर्शन करेंगे तथा इस कार्यक्रम के जरिए लोकसभा चुनावों की तैयारियों का आगाज भी किया जाएगा। इसके लिए ही कांग्रेस सहित अन्य दलों के राष्टï्रीय नेताओं को इस कार्यक्रम में शरीक किया जा रहा है। मालूम हो कि अपने पिछले दो कार्यकाल में सीएम के रूप में गहलोत ने राजभवन में ही शपथ ली थी लेकिन इस बार वे सार्वजनिक कार्यक्रम कर शपथ ग्रहण कर रहें हैं। इससे पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी जनपथ पर विधानसभा के सामने भव्य कार्यक्रम कर शपथ ली थी।
गौर हो कि कुछ माह बाद ही लोकसभा चुनाव होने हैं और इस बार कांग्रेस भाजपा के मुकाबले सिर्फ आधा प्रतिशत मत ज्यादा लेने में ही सफल हो पाई है। ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस से जोडने और अपनी बात उन तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के सार्वजनिक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अन्य दलों के नेताओं को शामिल कर जनता में संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि लोकसभा में कांग्रेस सभी दलों को साथ लेकर चुनाव लडेंगी। इसके साथ ही अन्य दलों की विचारधारा से जुडे लोगों को भी कांग्रेस के साथ लाने का प्रयास किया जाएगा।
यह नेता रहेंगे मौजूद 
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगोड़ा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, बदरुद्दीन अजमल, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एमके स्टालिन, पूर्व मंत्री कनीमोझी, हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, राजू शेट्टी के साथ ही पडौसी राज्यों के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के विधायक शामिल होंगे।
जनपथ पर होना था कार्यक्रम
सीएम का शपथ ग्रहण कार्यक्रम पहले जनपथ पर ही करने का कार्यक्रम था। यहां सार्वजनिक कार्यक्रम तथा जनसभा करने पर हाईकोर्ट की रोक होने के कारण पहले हाईकोर्ट से कार्यक्रम की अनुमति भी ली गई। हाईकोर्ट ने कार्यक्रम के लिए सशर्त अनुमति दी लेकिन बाद में स्थान परिवर्तन कर शपथ ग्रहण समारोह अल्बर्ट हाल के समक्ष करने का निर्णय किया गया।