डीए की दरों में संशोधन को मंजूरी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
Demo Photo

जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 5वें और 6वें वेतन आयोग के तहत काम कर रहे कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद 1 जुलाई, 2022 से ही बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

इस फैसले से प्रदेश में 5वें वेतन आयोग के तहत काम कर रहे कर्मचारी और पेंशनर्स को 381 प्रतिशत की जगह 396 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। वहीं, छठे वेतन आयोग के तहत काम कर रहे राज्य कर्मचारी, वर्क चार्ज कर्मचारी और पेंशनर्स को 203 प्रतिशत की जगह पर 212 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। 1 जुलाई से महंगाई भत्ते का भुगतान पेंशनर्स को कैश किया जाएगा।

केंद्र सरकार की ओर से समय-समय पर केन्द्रीय कर्मचारियों को मंजूर की गई महंगाई भत्ते की दर के बराबर ही राजस्थान सरकार राज्य कर्मचारियों को डीए देती है। प्रदेश सरकार की घोषणा के साथ ही बढ़ी हुई राशि का बिना देरी के भुगतान किया जाता है। इसीलिए कर्मचारियों को अक्टूबर 2022 की पगार जो नवम्बर 2022 से मिलेगी, उसके साथ बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा। 1 जुलाई 2022 से 30 सितम्बर 2022 तक की राशि का भुगतान संबंधित कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा कराया जाएगा।

कर्मचारी संगठनों से जुड़े सूत्रों के अनुसार जिन विभागों में 7वां वेतनमान लागू न होकर 5वें से 6वां वेतनमान चल रहा है, उन कर्मचारियों पर ही यह लागू होगा। जो कर्मचारी किसी कारण से सस्पेंड चल रहे हैं। एसीबी में केस चल चल रहे हैं। जिनका किसी कारण से फिक्सेशन नहीं हुआ, ऐसे पेंशनर्स पर यह लागू होगा, जिनके 5वें या छठे वेतनमान के आधार पर ही पेंशन बन रही है। इसके अलावा वर्कचार्ज कर्मचारी- पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, हाउसिंग बोर्ड, फॉरेस्ट विभाग सहित कुछ विभाग में है।

अनुमान है कि 25-30 हजार कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस फैसले से फायदा होगा। 7वें वेतनमान वालों का 4 फीसदी डीए बढ़ा है। उसी हिसाब से 5वें और छठे वेतन वालों का भी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। इसके दायरे में आने वाले कर्मचारियों को करीब 1000 से 4000 रुपए तक का फायदा होगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम