अन्य सेवा से आईएएस में पदोन्नति के लिए 20 अधिकारियों का साक्षात्कार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। यूपीएससी के आला अधिकारियों की अध्यक्षता में दो दिन दिल्ली के यूपीएससी भवन में अन्य सेवाओं से आईएएस के लिए 20 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। अब कमेटी सीलबंद लिफाफे में राज्य सरकार को 4 नाम भेजेगी।

प्रदेश में राजस्व मंडल अध्यक्ष डॉ. आर वेंकटेश्वरन की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने अन्य सेवा से आईएएस के लिए आए कुल आवेदनों में से 20 नाम तय किए थे, जिनमें से करीब 15 नाम पिछली बार वाले हैं। कमेटी में प्रमुख सचिव भास्कर सावंत और कुंजी लाल मीणा भी शामिल थे। इनमें से 4 नाम चयनित करने के लिए यूपीएससी के आला अधिकारी की अध्यक्षता में दो दिन दिल्ली के यूपीएससी भवन में चयन समिति ने 20 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए।

चयन समिति की बैठक में सीएस निरंजन आर्य भी शामिल हुए। वर्ष 2017 के 2 और 2018 के 2 पदों के लिए चयन होना है। इसके लिए राज्य सरकार ने 20 नाम यूपीएससी को भेजे थे। अब यूपीएससी मिनिट्स अनुमोदित करके 4 नाम तय करेगी, जिन्हें बंद लिफाफे में राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इसके बाद डीओपीटी की ओर से सूची जारी होगी और फिर सिविल लिस्ट में इन अधिकारियों का नाम शामिल होगा।
इस बार भी राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पीएमओ को पत्र भेजकर चहेतों को उपकृत करने का आरोप लगाते हुए अन्य सेवा से आईएएस में पदोन्नति पर रोक की मांग की थी।
 
आरएएस एसोसिएशन ने भी हाईकोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। दिल्ली में जिन अधिकारियों का साक्षात्कार हुआ हैं, उनमें आईटी से अकुल भार्गव, पशुपालन विभाग से डॉ. आनंद सेजरा, अनिल अम्बेश, अरविंद कुमार जैन, चिकित्सा से डॉ. घनश्याम, हेमपुष्पा शर्मा, जलेंद्र कुमार चारण, केसर सिंह, मदनलाल गुर्जर, डॉ. महेंद्र खडग़ावत, मुकेश माहेश्वरी, ओमप्रकाश बैरवा, रामकरण आमेरिया, रशीद खान, संगीत कुमार, लेखा सेवा से शरद मेहरा, कृषि से सीताराम जाट, पीडब्ल्यूडी से सुभाष आर्य, सुधीर शर्मा, टीकाराम शर्मा शामिल हैं।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम