विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती मनाई

जयपुर । भाजपा मुख्यालय पर आज विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान सरकार के मंत्री हेमसिंह भड़ाना, बाबूलाल वर्मा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश चेलावत सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर जी के चित्र पर पुष्पों से श्रद्धा सुमन अर्पित किये। प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। उन्हें प्रायः स्वातंत्र्यवीर, वीर सावरकर के नाम से सम्बोधित किया जाता है। हिन्दु राष्ट्र की राजनीतिक विचारधारा (हिन्दुत्व) को विकसित करने का बहुत बड़ा श्रेय वीर सावरकर जी को जाता है। वे न केवल स्वाधीनता-संग्राम के एक तेजस्वी सेनानी थे अपितु महान क्रान्तिकारी, चिन्तक, सिद्धहस्त लेखक, कवि, ओजस्वी वक्ता तथा दूरदर्शी राजनेता भी थे। वे एक ऐसे इतिहासकार भी थे, जिन्होंने हिन्दु राष्ट्र की विजय के इतिहास को प्रमाणिक ढँग से लिपिबद्ध किया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!