दस साल पहले अपहरण कर मारी गई भंवरी देवी के बेटे साहिल ने भाभी का 3 साल तक गैंगरेप किया

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News।राजस्थान में वर्ष 2011 के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के जलदाय मंत्री महिपाल मदेरणा(Mahipal Maderna) और कांग्रेस विधायक मलखान सिंह विश्नोई (MLA Malkhan Singh Vishnoi) समेत कुछ लोगों के द्वारा कथित तौर पर एएनएम भंवरी देवी (ANM Bhanwari Devi) का अपहरण (kidnapping) कर उसका मर्डर (Murder) कर दिया गया था।

उसके बाद अशोक गहलोत के द्वारा प्रकरण की सीबीआई जांच(CBI probe) कराने का फैसला किया गया। सीबीआई की विशेष अदालत के द्वारा तत्कालीन मंत्री महिपाल मदेरणा और मलखान सिंह विश्नोई के साथ चार-पांच अन्य आरोपियों को दिसम्बर 2011 में गिरफ्तार किया।

एक तरफ जहां सीबीआई द्वारा महिपाल सिंह मदेरणा, मलखान सिंह विश्नोई और अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई तो दूसरी तरफ राज्य की सरकार के द्वारा एएनएम भंवरी देवी के बेटे साहिल को अनुकंपा नियुक्ति के रूप में सरकारी नौकरी का तौफा दिया।

अब ताजा प्रकरण यह हुआ है कि कथित तौर पर मर्डर की गई भंवरी देवी के बेटे साहिल ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर अपनी ही भाभी का 3 साल तक गैंगरेप किया है। भाभी के द्वारा दोनों के द्वारा लंबे समय तक सामुहिक बलात्कार करने आरोप लगाया है और विषाक्त खाकर अपनी जान देने की कोशिश की है।

जहर खाने के बाद समय पर अस्पताल पहुंचाए जाने के कारण साहिल की चचेरी भाभी अब वक्त पर उपचार मिलने के कारण खतरे से बाहर है। उसके द्वारा आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2018 में उसकी साहिल के चचेरे भाई से शादी हुई थी, उसके कुछ ही समय बाद उसके ससुर का एक्सीडेंट हो गया।

चचेरा भाई जोधपुर के अस्पताल में अपने पिता के साथ था और उसने साहिल के साथ अपनी पत्नी को जोधपुर बुलाया। साहिल की भाभी ने आरोप लगाया है कि उसने रास्ते में बंदूक दिखा कर उसके साथ बलात्कार किया और अश्लील फोटो क्लिक कर लीं।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम