राजस्थान में एक अम्बेडकर यूनिवर्सिटी हो:पीपल्स ग्रीन पार्टी – राज्य की बीजेपी सरकार पर दोहरा चरित्र का होने का आरोप लगाया है

राजस्थान में एक अम्बेडकर यूनिवर्सिटी हो:पीपल्स ग्रीन पार्टी - राज्य की बीजेपी सरकार पर दोहरा चरित्र का होने का आरोप लगाया है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जयपुर, । इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी के अध्यक्ष डॉ सुधांशु ने राज्य में किसी एक विश्वविद्यालय का नामकरण अम्बेडकर यूनिवर्सिटी करने की मांग करते हुए राज्य की बीजेपी सरकार पर दोहरा चरित्र का होने का आरोप लगाया है।

डॉ सुधांशु आज यहां अम्बेडकर जयंती पर पार्टी द्वारा आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। जाति विहीन समाज की परिकल्पना विषय पर हुई इस कार्यशाला में युवाओं से चर्चा करते हुए डॉ सुधांशु ने कहा कि पीपल्र्स ग्रीन पार्टी करीब 4 बरस से एक अम्बेडकर के नाम से यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए संघर्ष कर रही है और 22 विधायक इस मांग का समर्थन कर चुके है फिर भी इस सरकार ने इस विषय पर कोई पहल नही की है दूसरी ओर बीजेपी खुद को अम्बेडकरवादी बताने के लिए होर्डिंगों पर ही करोड़ो रूपये फूंक रही है। उन्होंने कहा कि दो सप्ताह में यह मांग नही मांगी गई तो पार्टी क्रमिक अनशन से आमरण अनशन तक की लड़ाई छेड़ देगी।