
जयपुर। बीमारी से परेशान एक अधेड़ ने जहर खा लिया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसे परिनजों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में पोस्टर्माटम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। जहां रविवार को शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक प्रमोद कुमार गोयल (65) निवासी विराटनगर हाल सुदामापुरी कॉलोनी जोडला पावर हाऊस सीकर रोड पर काफी समय से किराए से पर रह रहा था। वहीं बीमारी की वजह से तनाव में चल रहा था। जिसने 8 जून को घर में जहर खा लिया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। जहां उसे परिजनों ने इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसकी 9 जून की देर रात्रि में इलाज के दौरान मौत हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!