आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए-प्रभु लाल सैनी

liyaquat Ali
4 Min Read

बालीथल में भैरूजी महाराज का वार्षिक उत्सव एवं अभिन्नदन समारोह आयोजित

अलीगढ़ (शिवराज मीना)। उपखण्ड क्षैत्र के बालीथल में सोमवार को आयोजित भैरूजी महाराज वार्षिक उत्सव एवं अभिन्नदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में किसानों को नवाचार करना एवं अपनाना चाहिए। इसके लिए सरकार मदद के लिए तैयार है। नवाचार से ही किसान अपने तरक्की कर सकता है। उन्होने इसके लिए इजराईल जैसे छोटे से देश के किसानो द्वारा किए जा रहे नवाचारों का उदाहरण देते हुए प्रेरित किया। उन्होने किसानों के हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं तथा दिए जाने वाले अनुदानों के बारे में भी विस्तार से बताया। कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी सोमवार को भैरूजी महाराज के वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के पद से बोल रहे थे। उन्होने कहा कि राज्य एवं केन्द्र की सरकार न केवल किसान हितेषी है बल्कि आमजन के विकास के लिए तत्पर है। सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। साथ ही कृषि के क्षेत्र में नवाचार भी अपनाना चाहिए। जिससे उनका जीवन स्तर ऊपर उठ सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य सभा सांसद मदन लाल सैनी ने अपने सम्बोधन में सैनी समाज के लोगों को मृत्यु भोज, बाल विवाह, पगड़ी दस्तुर जैसी कुरूतियों को छोडऩे अथवा दूर करने का आह्वान करते हुए बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया।
विशिष्ठ अतिथि राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी ने कहा कि राजस्थान सरकार युवाओं के विकास के लिए नये आयाम स्थापित किए जा रहे है। भाजपा सरकार ने खेलों इंडिया के तहत प्रतिभाओं को निखारने के लिए कई विकास कार्य किए है। राज्य सरकार ने राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से विभिन्न खेलों के तहत १ लाख ३६ हजार युवाओ को जोड़ा है। समाज के सभी युवा खेलों के प्रति भावना रखते हुए आगे बढ़े।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि समाज उत्थान एवं समाज के बच्चों को अच्छे संस्कार देने पर बल देते हुए आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर युवाओंं को भाजपा से अधिक से अधिक संख्या में जोडऩे को कहा। इससे पूर्व कृषि मंत्री ने बालीथल ग्राम में कृषि विपणन बोर्ड द्वारा लगभग ६० लाख रूपऐ की लागत से बने किसान गोरव पथ का फीता काटकर लोकार्पण व पट्टीका का अनावरण भी किया।
इस अवसर पर पार्टी के बून्दी जिला प्रभारी शंकर लाल ठाडा, सैनी समाज के सवाईमाधोपुर जिलाध्यक्ष भागचन्द सैनी, सैनी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष बद्रीलाल भारती व भाजपा जिला मंत्री रमेश गढ़वाल, सवाईमाधोपुर जिले के समाज के जिलाध्यक्ष, उनियारा तहसील अध्यक्ष हरी नारायण सैनी, पालिकाध्यक्ष राकेश बडाया, पांचूलाल सैनी टोंक, बालीथल सरपंच सत्यनारायण जांगिड़, वार्ड पंच दीनदयाल सैनी, बनेठा सरपंच नरेन्द्र सैनी, पूर्व सरंपच भजनलाल मीणा, रामलाल सैनी, किशन सैनी, शंकर सैनी, मोतीलाल सैनी, पूर्व सरपंच हजारीलाल सैनी, पचाला सरपंच पति पंकज भारती, बालीथल के पूर्व उप सरंपच जगदीश प्रसाद मीणा, नेहरू युवा मंडल सआदतनगर के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मराज बारवाल, युवा नेता दीपराज भारती, उपखण्ड अधिकारी उनियारा कैलाश चंद गुर्जर, कार्यवाहक तहसीलदार बदीलाल कोली, विकास अधिकारी डॉ. शिवसिंह पोसवाल, उपनिदेशक कृषि विभाग आत्मा दिनेश कुमार बैरवा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में काफी बड़ी संख्या में माली समाज सहित विभिन्न समाजों के महिला पुरूष एवं पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *