एयरपोर्ट पहुंचे और शाह के स्वागत की तैयारियों को जायजा लिया
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अब दो दिवसीय यात्रा पर जयपुर आएंगे। शाह 21 एवं 22 जुलाई को जयपुर में रहेंगे। शाह की जयपुर यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब शाह 21 जुलाई की रात जयपुर में ठहरेंगे। शाह के जयपुर दौर को लेकर गुरुवार को प्रदेश भाजपा की ओर से रिहर्सल की गई। भाजपा नेताओं ने जयपुर एयरपोर्ट से तोतूका भवन तक राष्टीय अध्यक्ष के स्वागत की तैयारियों को जायजा लिया।
प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी, नेशनल ज्वाइंट सेक्रेट्री ऑर्गेनाइजेशन वी सतीश, स्टेट जनरल सेक्रेट्री चंदेशेखर एवं अन्य भाजपा पदाधिकारी गुरुवार को सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचे और शाह के स्वागत की तैयारियों को जायजा लिया। इसके बाद भाजपा नेता नारायण सिंह सर्किल स्थित तोतूका भवन पहुंचे और प्रदेश कार्य समिति की बैठक की तैयारियों को निरीक्षण किया।
प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 21 जुलाई को दोपहर एक बजे जयपुर आएंगे। वह रात्री विश्राम जयपुर में ही करेंगे और अगले दिन 22 जुलाई को दिल्ली जाएंगे। शाह का एयरपोर्ट पर स्वागत किया जाएगा। इसके लिए एयरपोर्ट से तातूका भवन के बीच सात स्थानों पर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शाह का स्वागत करेंगे।
हम सभी नेताओं ने अभी एयरपोर्ट जाकर व्यवस्था देखी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर क्या-क्या व्यवस्थाएं की जाएगी। इस सम्बंध में चर्चा की है। सैनी ने बताया कि शाह 21 जुलाई को प्रदेश कार्य समिति की बैठक और सॉशल मीडिया वॉलिंटियर्स की मीटिंग में शामिल होंगे। अगले दिन 22 जुलाई को वह प्रदेश पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।