जयपुर। विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य सरकार व बीजेपी से नाराज चल रहे राजपूत समाज के एक खेमे को चुनाव से पहले मनाने के सरकार के स्तर पर हो रहे प्रयासों में अब तेजी आ गई है। इसी कड़ी के तहत आनंदपाल एनकाउंटर के बाद हुए आंदोलन में राजपूत समाज के लोगों के खिलाफ दर्ज सात केस सरकार वापस लेने की तैयारी कर रही है।
राज्य के गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय से दर्ज प्रकरणों की रिपोर्ट तलब की है। इस सिलसिले में मंगलवार को विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने डीजीपी ओपी गल्होत्रा के आवास पर अहम बैठक की थी। बैठक में आंदोलन के दौरान राजपूत समाज के लोगों पर दर्ज केसों पर मंथन हुआ था। बैठक में एडीजी क्राइम और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शैलेंद्र अग्रवाल भी मौजूद रहे।
बैठक में सहमति बनी कि जिन प्रकरणों में एफआर नहीं लगाई गई है, उन्हें वापस लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 18 जुलाई, 2018 को राज्य सरकार और राजपूत नेताओं के बीच समझौता हुआ था। उसमें राजपूत समाज के लोगों पर दर्ज 21 प्रकरणों में से 13 केस वापस लिए जाने पर सहमति बनी थी। इसके बाद ही सरकार के खिलाफ लगातार बोलने वाले करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी और राजपूत सभा जयपुर के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा की बयानबाजी कम हुई थी।
राजपूतों को बीजेपी का कोर वोट बैंक माना जाता है
आनंदपाल एनकाउंटर के बाद सांवराद में हुए उपद्रव के दौरान राजपूत समाज के लोगों पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने मारपीट और आगजनी के केस दर्ज किए गए थे। आनंदपाल मामले की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है। दरअसल, राजपूतों को बीजेपी का कोर वोट बैंक माना जाता है। इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में ना भुगतना पड़े इसके लिए भाजपा सरकार लगातार राजपूतों को मनाने की कोशिश में लगी हुई है।
जयपुर राज्य में इस बार सबसे बडी जीत शाहपुरा (भीलवाडा) से विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल (84)के नाम रही। मेघवाल ने यहां एक तरफा जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस के महावीर प्रसाद को 74 हजार 542 वोटों से हराया। इसके अलावा टोडाभीम से कांग्रेस के पृथ्वीराज ने भाजपा के रमेश मीणा को 73 हजार 306 […]
Jaipur। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) श्रीगंगानगर टीम (Sriganganagar) ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के कनिष्ठ अभियन्ता (Junior engineer) व वरिष्ठ सहायक(senior Assistant) बीस हजार रुपये रिश्वत (bribe) राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की श्रीगंगानगर कार्यालय में परिवादी […]
Jaipur News। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू होगा। यह 15वीं विधानसभा का छठां सत्र है, जो बजट सत्र के रूप में बुलाया गया है। सत्ताधारी दल कांग्रेस इसे लेकर विशेष तैयारियों में जुटी है। जनता को राजस्थान बजट 2021 के जरिए राहत देने, कांग्रेस के सभी गुटों को विधानसभा में एकजुट रखने […]