
जयपुर/ राजस्थान में आज सवेरे वायु सेना का एक फाइटर जेट क्रैश हो गया आसमान में ही जेट में आग लग गई थी खबर लिखे जाने तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई कि इस हादसे में कितने जान माल की हानि हुई है।
बताया जाता है कि राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में पिंगोरा गांव के निकट में आज सवेरे वायु सेना का लड़ाकू विमान क्रेश हो गया और टुकड़े-टुकड़े होकर नीचे गिर कर बिखर गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस लड़ाकू विमान में आसमान में ही आग लग गई थी ।
उसके बाद यह नीचे जमीन पर खेतों में आ गिरा और उसके टुकड़े-टुकड़े होकर पूरा आग का गोला बन गया घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को भी काफी भीड़ इकट्ठे हो गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड आदि ने पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि इस लड़ाकू विमान में कितने पायलट थे और इस हादसे में कितने जान माल की हानि हुई है।