अहंकार छोडक़र तीनों कृषि कानून वापस लें मोदी सरकार : गहलोत

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
File photo

Jaipur news । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कडक़ड़ाती सर्दी में केन्द्रीय कृषि बिलों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के हित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से तीनों केन्द्रीय कृषि बिल वापस लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में प्रधानमंत्री को अहंकार छोडक़र तीनों कृषि बिल वापस लेने चाहिए।

मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार सवेरे ट्वीट कर लिखा कि किसान एवं कृषि देश की अर्थव्यवस्था की मुख्य धुरी है और उनका उत्थान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उम्मीद है कि एनडीए सरकार सर्दी के इस समय में 28 दिन से आंदोलनरत किसानों की पीड़ा को समझेगी और अहंकार छोडक़र नए कृषि कानूनों को वापस लेगी।
उन्होंने लिखा कि किसान दिवस पर, आइए हम अन्नदाताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त करें, जिनकी मेहनत खाद्यान्न की पर्याप्तता के पीछे है और जो देश की प्रगति के लिए अहम योगदान दे रहे हैं। आशा है कि एनडीए सरकार ठंड के मौसम में आंदोलनरत किसानों की पीड़ा देखेगी और कृषि कानूनों को वापस लेगी।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम