अगले 2 साल में टोल नाके खत्म करने की योजना पर कर रहे काम: गडकरी

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Jaipur News । राजस्थान को गुरुवार को 18 नए नेशनल हाईवे परियोजनाओं की सौगात मिली। केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इन विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास किया। इन 18 नई परियोजनाओं में 1 हजार 127 किलोमीटर लंबी सडक़ें शामिल हैं, जबकि इन सभी के निर्माण में 8 हजार 500 करोड़ रुपये तक का खर्च आएगा। वर्चुअल कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि हम जल्द ही टोल नाके खत्म करने का प्लान कर रहे हैं। इसमें गाडिय़ों में जीपीएस लगाए जाएंगे। गाड़ी को जीपीएस से ट्रैक कर पैसे अपने आप कट जाएंगे। इस पर अगले 2 साल में काम किया जाएगा।

 

गडकरी ने कहा कि जयपुर रिंग रोड का काम काफी समय से बंद पड़ा था। बहुत कठिनाई में ये प्रोजेक्ट था। बैंक के लोगों को बुलाकर प्रोजेक्ट को टेकओवर किया। इसके बाद एनएचआई ने खर्चा कर काम पूरा किया है। उन्होंने कहा कि वे सीएम गहलोतजी से कहना चाहेंगे कि राजस्थान में टूरिज्म के लिए काफी संभावनाएं हैं। यहां लेक टूरिज्म को बढ़ाने की जरूरत है। सी प्लेन की सुविधा शुरू कीजिए, जो पानी और धरती दोनों पर उतरते हैं। इससे टूरिस्ट एक झील से उडक़र दूसरी झील में उतरें।
केंद्रीय मंत्री गडकरी की ओर से विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, मुख्यमंत्री गहलोत समेत कई मंत्री भी जुड़े।

 

गडकरी ने बगराना से भांकरोटा तक 6 लेन रिंग रोड बैलेंस वर्क का लोकार्पण किया। इसके अलावा 46.40 किलोमीटर लंबे जयपुर रिंग रोड के कार्य, फोरलेन दौसा-लालसोट-कोथून एनएच 11 एक्सटेंशन, भारतमाला योजना के तहत पश्चिमी राजस्थान के प्रोजेक्ट, मुनाबाव, सुंदरा, म्याजलार, धन्ना, आसुतार, घोटारू व तनोट प्रथम चरण, बाड़मेर-जालोर के एनएच प्रोजेक्ट, बावड़ी कला, सर्वा, सातासर और साता से गांधव पैकेज, कोटा-दरा एनएच 12 के पैकेज, बालोतरा सांडेराव एनएच 325 के 3 पैकेज, बालोतरा से मोकलसर तक के पैकेज, राजगढ़ हरियाणा बॉर्डर 709 एक्सटेंशन प्रोजेक्ट और वाधवाना बांसवाड़ा प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया।

 

उन्होंने रिंग रोड पर दो क्लोवर लीफ निर्माण का शिलान्यास किया। साथ ही नागौर बीकानेर एनएच के बैलेंस वर्क, अजमेर नागौर प्रोजेक्ट के अपग्रेडेशन के बैलेंस वर्क, ब्यावर-आसींद सेक्शन का रिहैबिलिटेशन और अपग्रेडेशन कार्य, आसीन्द मण्डल सेक्शन का रिहैबिलिटेशन और अपग्रेडेशन कार्य, ब्यावर-भीम और ब्यावर-गोमती सेक्शन का अपग्रेडेशन और भगाना माडा की बस्सी गोमती सेक्शन का अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास किया।

 

कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान की इन विभिन्न नई परियोजनाओं से प्रदेश में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही राज्य में बेहतर संपर्क, सुविधा और आर्थिक विकास भी होगा। केंद्र में भाजपा सरकार के आने के बाद देश में सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए बनने वाले ये राष्ट्रीय राजमार्ग ग्रामीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। सीमावर्ती इलाके की सडक़ बनने से सेना और आम लोगों को इससे लाभ होगा।

 

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर देश के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं किश्त में मिलने वाले 2000 रुपये ट्रांसफर करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा देश के लघु किसानों जो कि टैक्सपेयी नहीं हैं, उन्हें हर साल पीएम किसान योजना के तहत 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानों को यह आर्थिक मदद साल में तीन किश्तों के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम