
जयपुर / कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर से भी निजात भी नहीं मिलेगी एक बार फिर से कोरोना की चौथी और खतरनाक लहर आने का अंदेशा और संकेत नजर आने लगे हैं चीन इजराइल के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में भी करोनो की चौथी लहर ने दस्तक के साथ ही चीन में तो कोहराम मचा रखा है चीन के 10 शहरों में पूर्णतया लोग डाउन होकर करोड़ों लोग घरों में कैद हैं और वैक्सीन के लिए भीड़ उमड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर इस वायरस से लड़ने के लिए दवाइयों का भी अभाव होने लगा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!चीन के मौजूदा हालात और इजराइल तथा दक्षिण।अफ्रीका में मिले नए वैरिएंट ने भारत सरकार की चिंता फिर बढ़ा दी है। वहीं, आईआईटी कानपुर के रिसर्चर्स ने भी भारत में कोरोना की चौथी लहर आने के संकेत दिए हैं।
आईआईटी कानपुर की मेडरिव पत्रिका में हाल ही में प्रकाशित रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि कोरोना की चौथी लहर जून में आ सकती है। यह लहर करीब तीन से चार महीने तक रहेगी। यह कितनी घातक होगी, इसके बारे में अभी कोई अनुमान नहीं है। भले ही हेल्थ सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञ इस रिपोर्ट को सही नहीं मान रहे, लेकिन चीन के 11 शहरों के हालात और इजराइल में मिला नया वैरिएंट चिंता बढ़ाने वाला है।
चीन में कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं, वो भी तब जब यहां सबसे ज्यादा सख्ती से गाइडलाइन की पालना की जा रही है। चीन के जिलिन, हांगकांग, फुजियान, शंघाई जैसे 11 बड़े शहरों में सरकार ने केस बढ़ने के बाद लॉकडाउन लगाया है।