ACB का धमाका – PHED का चीफ इंजीनियर और दलाल 10 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

जयपुर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग (PHED) के चीफ इंजीनियर और दलाल को ₹1000000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार एसीबी को सूचना मिली थी कि जलदाय विभाग का चीफ इंजीनियर एक एक दलाल के माध्यम से 28 करोड़ के टेंडर के मामले में ठेकेदार से ₹1000000 की रिश्वत की मांग कर रहा है।

इस सूचना पर एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने शिकायत का सत्यापन कराया जो सही पाए जाने पर आज एसीबी के एसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए ।

मालवीय नगर से जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर मनीष बेनीवाल और उसके दलाल कजोड़ मल तिवारी को 1000000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया बताया जाता है कि हरमाड़ा और बढ़ाना में पानी को लेकर जलदाय विभाग के 28 करोड के टेंडर हुए थे इसी मामले में यह रिश्वत राशि ली जा रही थी खबर लिखे जाने तक एसीबी की टीम चीफ इंजीनियर के अन्य ठिकानों की तलाशी हो जांच-पड़ताल कर रही थी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम