अब स्कूलों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षको का कटेगा वेतन और रूकेगी वेतनवृद्धि

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भोपाल/ कोरोना संक्रमण काल के बाद प्रदेश में अब स्कूल पूरी तरह खुल जाने के बाद भी स्कूलों में शिक्षकों के लगातार उपस्थित रहने के दिशा निर्देश सरकार द्वारा जारी किए गए हैं और इस निर्देशों की पालना नहीं करने वाले शिक्षकों की को निलंबित करने की कार्रवाई जारी है लेकिन अब लगातार उपस्थित नहीं रहने और अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को निलंबित करने के बजाए उनका वेतन कटौती करने तथा वेतन वृद्धि रोकने के आदेश बड़वानी के जिला कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को दिए हैं।

साथ ही जिला अधिकारियों को निर्देश भी दी है कि वे स्कूलों में जाकर अपनी रूचि के अनुसार विषय छात्रों को पढ़ाएं।

बड़वानी कलेक्टर  शिवराज सिंह वर्मा ने समय सीमा बैठक में उपस्थित समस्त जिला अधिकारियों एवं वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े हुए समस्त विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न विभागो के पदाधिकारियों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यह उभर कर आया है कि कई शिक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है, जिन्हें जिला स्तर से निलंबित भी किया जा रहा है, लेकिन अब निर्णय किया गया है कि निरीक्षण के दौरान जो शिक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मिलेंगे, यदि वे एक दिन अनुपस्थित थे तो उनका 1 सप्ताह का वेतन और 1 वेतन वृद्धि रोकने तथा 5 दिन सतत अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर संबंधित शिक्षक का पूरे माह का वेतन और 2 वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की जायेगी ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम