अब लाॅकडाउन में शिक्षकों को करना होगा यह काम शिक्षा मंत्री ने दिए आदेश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur।राज्य में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार की ओर से लागू किए गए जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाएं 3 मई तक बंद रहेंगी। इस दौरान शिक्षण संस्थाएं और स्कूलों में वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी किए गए हैं।

शिक्षा मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के इस संबंध में निर्देश देने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी किए।

विदित है कि सरकार की ओर से देर रात जारी की गई गाइडलाइन को लेकर शिक्षकों में असमंजस की स्थिति थी। गाइडलाइन में स्कूल बंद रखे जाने की बात कही गई थी।

लेकिन शिक्षकों को स्कूल आना है अथवा नहीं यह स्पष्ट नहीं था जिससे सोमवार सुबह से ही असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। प्रदेश के कई जिलों में स्कूल खुले और शिक्षक स्कूल आ गए। जिसके बाद इसके बाद गोविंद डोटासरा ने शिक्षकों के लिए नए आदेश जारी किए।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के दिशा निर्देश पर शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक वर्क फ्रॉम होम (Work from home)करने वाले सभी कार्मिकों को मुख्यालय रहते हुए मोबाइल ऑन रखना होगा।

ऐसे कार्मिक और शिक्षक जिनकी ड्यूटी कोविड में लगाई गई है उन्हें उसी के मुताबिक काम करना होगा। जिन शिक्षकों और कार्मिकों की ड्यूटी अनिवार्य सेवा या किसी अन्य आवश्यक सेवा में नहीं लगी है।

उन्हें अपने घर से ही परीक्षा परिणाम तैयार करने के साथ ही विभाग की ओर से संचालित स्माइल(Smile), स्माइल 2 (Smile2)और ई कक्षा(E class) कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों से सम्पर्क में रहेंगे।

मंडल, जिला और ब्लॉक स्तरीय शिक्षा विभाग के कार्यालयाध्यक्ष अपने जिले, उपखंड और ब्ल्ॉाक के प्रशासनिक कार्यालयों के साथ समन्वयक का कोविड के संबंध में दी गई जिम्मेदारियों को पूरा करना होगा।

Shala darpan

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम