अब झुंझुनूं-दिल्ली बॉर्डर जाम करने की तैयारी में किसान

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur news । केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ भरी सर्दी में आंदोलन कर रहे किसानों ने सोमवार को झुंझुनूं-दिल्ली बॉर्डर जाम करने का ऐलान कर दिया। राजस्थान से लगती हरियाणा सीमा पर अलवर जिले के शाहजहांपुर बॉर्डर पर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों ने आंदोलन को तेज करते हुए 30 दिसंबर को झुंझुनूं-दिल्ली बॉर्डर को पचेरी के पास हरियाणा सीमा के नजदीक जाम करने का ऐलान किया है।

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन अब जोर पकडऩे लगा है। एक पखवाड़े में एक हजार से अधिक किसान अलग-अलग जत्थों में शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंच चुके हैं। झुंझुनूं में कलेक्ट्रेट पर भी धरना जारी है। किसान संयुक्त मोर्चा ने दिल्ली कूच का निर्णय बदलते हुए 30 दिसंबर को पचेरी के पास दिल्ली-झुंझुनूं हाइवे जाम का निर्णय किया है। किसानों का कहना है कि सरकार किसानों के धैर्य की परीक्षा ले रही है। ठिठुरती सर्दी में किसान सडक़ों पर बैठा है। मोदी सरकार को इसकी परवाह नहीं है। अब जिले के किसान हाइवे जाम करेंगे।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम