अब एक क्लिक में पोर्टल से निकाली जा सकेगी कोरोना संक्रमण रिपोर्ट की हार्ड कॉपी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

Jaipur News । कोरोना महामारी के संक्रमण से जूझ रहे मरीज अब एक क्लिक पर अपनी रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए सरकार ने राजस्थान कोविड 19 पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर कुछ जरुरी जानकारियां भरने के बाद संबंधित को अपनी रिपोर्ट की हार्ड कॉपी मिल सकेगी।


प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद लोगों को जांच रिपोर्ट के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था। कुछ समय पहले सरकार ने आरटी पीसीआर टेस्ट करवाने वाले अधिकांश संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट मैसेज के जरिए बेचने की व्यवस्था शुरू की थी लेकिन अब कोरोना रिपोर्ट की हार्ड कॉपी भी बस एक क्लिक करते ही उनके मोबाइल पर उपलब्ध होगी। इससे पहले प्रदेश में जो संक्रमित व्यक्ति हॉस्पिटल में अपनी जांच कराता था, उसे सिर्फ ऑनलाइन रिपोर्ट ही मिलती थी।

सीएमएचओ ऑफिस या सीएचसी पर सैंपल देने वाले लोगों को रिपोर्ट के लिए इधर-उधर चक्कर लगाने पड़ते थे। हालांकि, इसका समाधान करते हुए सरकार ने कुछ समय पहले मोबाइल पर रिपोर्ट भेजने की व्यवस्था शुरू की थी लेकिन कुछ मामलों में हार्ड कॉपी की भी जरूरत पड़ती थी।

ऐसे में अब सरकार ने राजस्थान कोविड 19 पोर्टल लांच किया है, जहां आरटी पीसीआर ऐप के साथ ही मरीजों का डाटा दर्ज हो जाता है। यहां एक क्लिक करने पर ही मरीज की कोरोना रिपोर्ट की हार्ड कॉपी भी उपलब्ध हो जाएगी।


इस वेबसाइट में एक ग्रीन कलर का लिंक दिया गया है, जिसमें दो जानकारी उपलब्ध करानी होगी। जब मरीज अपनी सैंपल रिपोर्ट देकर आता है तो सरकार की ओर से एक मैसेज उसके मोबाइल पर भेजा जाता है। जिसमें एफएफआर आईडी मौजूद होती है। मरीज को यदि अपने कोरोना रिपोर्ट की हार्ड कॉपी चाहिए तो इस लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एफएफआर आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और सर्च के बटन पर क्लिक करने पर मरीज को कोरोना रिपोर्ट की हार्ड कॉपी उपलब्ध हो सकेगी, जिसे प्रिंट के जरिए निकाला भी जा सकेगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम