अब चलेगी आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा,

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । रेलवे प्रशासन की ओर से बढ़ते यात्री भार को देखते हुए आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। इस रेलसेवा का उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर, किशनगढ़, जयपुर के गांधीनगर, जयपुर, दौसा और बांदीकुई स्टेशनों के यात्रियों को लाभ मिलेगा।

त्योहारी सीजन और शादियों की सीजन के चलते रेलवे की ओर से संचालित रेलसेवाओं के यात्री भार में ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से भी यात्रियों की सुविधा के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने बढ़ते यात्री भार को देखते हुए आगरा फोर्ट- अजमेर-आगरा फोर्ट सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा का संचालन करने का निर्णय किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक गाड़ी संख्या 04195 आगरा फोर्ट-अजमेर स्पेशल रेल सेवा 25 नवंबर से अग्रिम आदेशों तक रोजाना आगरा फोर्ट से 6 बजे रवाना होकर 12.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04196 अजमेर-आगरा फोर्ट स्पेशल रेल सेवा 25 नवंबर से अग्रिम आदेशों तक रोजाना अजमेर से 14.55 बजे रवाना होकर 21.40 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। स्पेशल रेल सेवा का ठहराव ईदगाह, अछनेरा, भरतपुर, नदबई, खेड़ली, महवा, मंडावर रोड, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, नरैना, किशनगढ़ स्टेशनों पर होगा।

समय परिवर्तित

रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा के संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है। इस रेल सेवा के संचालन समय में 1 दिसंबर से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 02555 गोरखपुर-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 1 दिसंबर से गोरखपुर से 16.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 10 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02566 हिसार-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 1 दिसंबर से हिसार से 17.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम