
Jaipur News । करौली जिले में पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की अमानवीय घटना के बाद अब चाकसू क्षेत्र के तितरिया इलाके में सरपंच प्रत्याशी के बेटे को तेजाब से जलाने का मामला सामने आया है। तितरिया पंचायत में कुछ नकाबपोश लोगों ने इस घटना को बीती देर रात अंजाम दिया है। उसे झुलसी हालत में देर रात एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाकसू के तितरिया से सरपंच पद प्रत्याशी सुरज्ञान देवी के बेटे मुकेश मीणा के साथ यह घटना हुई है।
मुकेश अपने परिवार के कुछ सदस्यों और साथियों के साथ शुक्रवार रात गांव के ही लोगों से मिल रहा था। इस दौरान एक वाहन में आए कुछ लोगों ने मुकेश से मारपीट की। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही मुकेश पर तेजाब फेंक दिया गया। मुकेश के गले और पेट पर तेजाब गिरा, जिससे वह झुलस गया। देर रात ही उसे पहले चाकसू और बाद में एसएमएएस अस्पताल लेकर आया गया। अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
शिवदासपुरा थानाधिकारी इन्द्रराज मरोडिया की मानें तो अभी हमलावरों का पता नहीं चल पाया है। शिवदासपुरा थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। राजस्थान में पंचायती राज चुनाव के तहत चौथे चरण का मतदान आज हो रहा है। चाकसू के तीतरिया ग्राम पंचायत में भी गांव की सरकार चुनने के लिए लोग वोट कर रहे हैं। ऐसे में इस घटना को चुनावों से जोडक़र देखा जा रहा है।