अब 1500 छात्राओं को मिलेगी देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना में स्कूटी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News । राज्य सरकार ने देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना में आय सीमा बढ़ा दी है। इस संबंध में कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं। अब छात्रा के माता-पिता, अभिभावक, संरक्षक, पति की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए कर दी है। पहले दो लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों की छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलता था।

सरकार ने योजना में स्कूटी से लाभान्वित होने वाली छात्राओं की संख्या में भी इजाफा किया है। इस साल योजना में 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण कर प्राप्तांक की मेरिट के अनुसार एक हजार स्कूटी स्वीकृत कर निशुल्क वितरण के स्थान पर अब प्रति वर्ष 1500 स्कूटी स्वीकृत कर निशुल्क वितरित की जाएंगी। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने सोमवार को स्कूटी योजना में लाभान्वित होने वाली छात्राओं की वरीयता सूची जारी की है। 


कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक की ओर से जारी की गई वरीयता सूची में कुल 2514 छात्राओं के नाम शामिल किए गए हैं। इनमें से शुरुआती वरीयतानुसार 1500 छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी, जबकि क्रम संख्या 1501 से 2514 तक की छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वर्ष 2019-20 में देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना के लिए ऑनलाइन छात्रवृति आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

प्रदेश की कॉलेजों से आयुक्तालय को भेजे गए आवेदन पत्रों के आधार पर अस्थाई वरीयता सूची जारी कर 30 जून तक आपत्तियां मांगी गई थी। कॉलेज स्तर पर कुछ आवेदन लम्बित होने के कारण 13 से 27 जुलाई तक दोबारा पोर्टल खोला गया। 24 जून को दोबारा आयुक्तालय ने अस्थाई वरीयता सूची जारी कर 9 सितम्बर तक आपत्तियां मांगी थी। प्राप्त आपत्तियों के निराकरण के बाद आवेदन पत्रों के आधार पर सोमवार को स्थाई वरीयता सूची जारी कर दी गई। स्थाई वरीयता सूची कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


आयुक्तालय की मानें तो देवनारायण स्कूटी वितरण और प्रोत्साहन राशि योजना में 500 स्कूटी बढ़ाने के पीछे सीनियर सैकेंडरी परीक्षा में प्राप्तांक की वरीयता सूची में छात्राओं की संख्या ज्यादा है। ऐसे में इन सभी छात्राओं को लाभ देने के लिए सत्र 2019-20 से स्कूटी की संख्या बढ़ाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम