घूसखोर आयकर अधिकारी ने कोविड वार्ड मे फांसी लगा की आत्महत्या

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News।प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस)हॉस्पिटल में कोरोना वार्ड में भर्ती आयकर विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार तड़के छठवीं मंजिल में बने वार्ड में बेडशीट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह हॉस्पिटल के सुरक्षा गार्ड ने आयकर अफसर को फंदे पर लटका देखा। इसके बाद आरयूएचएस प्रबंधन और प्रताप नगर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी मे रखवाया है। वहीं वार्ड में फंदा लगाकर आत्महत्या का पता चलने पर अस्पताल में सनसनी फैल गई।

 

थानाधिकारी श्रीमोहन मीणा ने बताया कि मृतक विजय कुमार मंगला (45) श्रीनाथपुरम कोटा के रहने वाले थे और वह आयकर विभाग में अधिकारी थे। चार वर्ष पूर्व 31 दिसंबर 2016 को सीबीआई ने विजय कुमार मंगला को झालावाड में पेट्रोल पम्प मालिक से पेट्रोल पंप की 2014-15 की आयकर डिमांड नहीं निकालने के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। वहीं सीबीआई ने उनके घर की सर्च की तो डेढ़ किलो सोना, अचल संपत्ति के दस्तावेज, 4 बैंक लॉकर, 6 अलग-अलग बैंकों में खातों का पता चला था। इसके अलावा, तलाशी में घर से 24.5 लाख रुपये के नए नोट मिले थे।

नोटबंदी के दौरान मंगला ने पुराने नोटों को नए नोटों में तब्दील करवाया था। इस मामले में कोर्ट ने 22 जनवरी को उन्हें जेल भेजा था। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

विनय कुमार को अस्पताल में छठवीं मंजिल पर कैदियों के लिए बनाए एक वार्ड में अकेले ही भर्ती थे। रविवार देर रात उन्होंने बेडशीट का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।

सोमवर सुबह करीब चार सिक्यूरिटी गार्ड ने राउंड के दौरान विजय कुमार को वार्ड में अपने बेड पर देखा था। इसके बाद जब वह दोबारा आया तब वे पंखे के कड़े से फंदे पर लटकते हुए नजर आए। सुसाइड का पता चलने पर अस्पताल प्रशासन व मौजूदा लोगों में सनसनी फैल गई। मामला न्यायिक हिरासत में मौत से जुड़ा होने पर एसडीएम और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआवना किया। जिसके बाद शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी में रखवाया गया।

वहीं पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इंकार किया है।वहीं आरयूएचएस हॉस्पिटल में पहले भी इसी तरह से आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम