आरयूएचएस अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव बंदी लघुशंका के बहाना बनाकर संतरी को चकमा देकर भागा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
file photo - RUHS

Jaipur News । प्रताप नगर इलाके में स्थित राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव होने पर इलाज के लिए भर्ती बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार बंदी की तलाश शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी एएसआई प्रहलाद चंद ने बताया कि रिर्जव पुलिस लाईन जयपुर शहर के एएसआई गिरीराज प्रसाद ने बंदी केशु उर्फ किशु के भागने का मामला दर्ज कराया है।आरोपित बंदी केशु उर्फ किशु (23) कच्ची बस्ती बगराना कानोता का रहने वाला है जिसे कोरोना पॉजिटिव आने पर 10 अक्टूबर को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

जो लघुशंका व दीघशंका का बहाना बनाकर संतरी को चकमा देकर फरार हो गया। अस्पताल परिसर में तलाश करने पर भी नहीं मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस ने बंदी की तलाश के लिए नाकाबंदी कराई, लेकिन बंदी केशु उर्फ किशु का सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर फराद बंदी के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम