आरपीएस एसोसियशन की मीटिग आयोजित,कई महत्वपूर्ण लिए गए निर्णय

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ आरपीएस एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की । इस बैठक मे कई मुद्दो पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया । एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सुनील प्रसाद शर्मा पुलिस उपाधीक्षक ने यह जानकारी देते हुए बताया को बैठक मे निम्नांकित निर्णय लिए गए हैं ।

1– यदि किसी आरपीएस अधिकारी की उनके सेवाकाल में रहते हुए असामयिक निधन हो जाता है तो एसोसिएशन द्वारा राज्य सरकार,पुलिस विभाग से मिलनेवाले परीलाभ साथ ही SBI द्वारा सैलरी पैकेज के लाभ को शीघ्र जारी करवाने हेतु त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

2– एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक पुलिस रेंज में एक वरिष्ठ समन्वयक अधिकारी नियुक्त कर उनकी सहायता से एसोसिएशन के कार्यक्रमों एवं निर्णयों तथा समस्याओं के निस्तारण में गति लाई जाएगी।

3– आज एसोसिएशन द्वारा आर.पी.एस. एसोसिएशन राहत कोष” का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया है जिसके माध्यम से यदि एसोसिएशन के किसी सदस्य की सेवा में रहते हुए मृत्य हो जाती है तो उनके परिवार को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।

4— इसके साथ ही एक राहत प्रबंधन समिति का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष श्री बजरंग सिंह शेखावत ASP होंगे तथा श्री दिनेश शर्मा ASP, श्री राय सिंह बेनीवाल,श्री पूनमचंद विश्नोई एवं श्री नेमीचंद खारिया पुलिस उप अधीक्षकगण सदस्य होंगे। इस प्रबंधन समिति द्वारा राहत के संबंध में मापदंड निर्धारण व प्रबंधन कार्य किया जाएगा।

5– पूर्व में एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करने की राशि प्रथम बार में ₹1100 तथा प्रति वर्ष ₹500 निर्धारित थी,जिसे आज कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से संशोधित करते हुए सदस्यता ग्रहण करने की प्रथम बार राशि ₹500 तथा प्रतिवर्ष सदस्यता शुल्क ₹200 करने का निर्णय लिया गया है।साथ ही जिन सदस्यों की वार्षिक सदस्यता शुल्क अब तक किसी कारणवश बकाया थी,उसमें रियायत प्रदान करते हुए उसे अब अदेय घोषित कर दिया गया है।

6– एसोसिएशन द्वारा देय लाभ-परिलाभ एसोसिएशन के सदस्यगण ही प्राप्त कर सकेंगे।जो आर.पी.एस. ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्य नहीं हैं उन्हें इस प्रकार के लाभ परिलाभ देय ही नहीं होगा।

7– इसके साथ ही एसोसिएशन द्वारा आरपीएस अधिकारियों के कैडर रिव्यु के संबंध में सक्षम स्तर पर समन्वय स्थापित कर शीघ्र करवाने का निर्णय लिया गया है।इसके लिए पृथक से एक कमेटी का गठन किया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम