जयपुर में आम आदमी पार्टी करेंगी शक्ति प्रदर्शन ,कांग्रेस में हलचल

liyaquat Ali
2 Min Read

जयपुर। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद उनकी निगाहें आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को देख रही। जिसके चलते 26 और 27 मार्च को जयपुर में आम आदमी पार्टी की ओर से शक्ति प्रदर्शन के तौर पर विजय उत्सव मनाया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की मिली सफलता के बाद अब पार्टी ने राजस्थान में अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसीलिए दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यकर्ता विजयोत्सव सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । 26 और 27 मार्च को जयपुर के बिरला सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आम आदमी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे।

पार्टी की ओर से सभी 33 जिलों के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इस विजय उत्सव में पार्टी प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह शामिल होंगे। जहां संजय सिंह दो दिन तक पार्टी के सम्मेलन में संगठनात्मक विस्तार और पार्टी के आगामी कार्यक्रम को लेकर मंथन करेंगे। इस दौरान लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कराएंगे।

प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि पंजाब चुनाव के बाद लोग तेजी से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने लगे हैं। आम आदमी पार्टी की रीति और नीति पर लोगों का भरोसा बढ़ा है। पार्टी की ओर से मिस कॉल और सदस्यता अभियान में शामिल होने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

आने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी अब पार्टी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम कर रही है। पंजाब के बाद अब अन्य राज्य में भी पूरे दमखम के साथ पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी। प्रदेश की जनता कांग्रेस और भाजपा से परेशान है और आम आदमी पार्टी इन दोनों पार्टियों के विकल्प के रूप में उभरकर सामने आई है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.