Jaipur News ।आखिर गहलोत सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा और एक आईएएस अधिकारी के 16 से विनती की धमकी के बाद उनका तबादला रद्द करना पडा ।
विदित है कि सरकार ने 5 अक्टूबर की देर रात को एक तबादला सूची जारी कर पी रमेश का जयपुर से तबादला कर उदयपुर का संभाग आयुक्त बनाया था लेकिन इस तबादले से नाखुश होकर अगले ही दिन 6 अक्टूबर को आईएएस पी रमेश ने सरकार से तत्काल ऐच्छिक सेवानिवृत्ति मांग ली थी जबकि उनकी सेवानिवृत्ति में अभी 14 साल का समय बाकी था ।
संभवतः इस घटनाक्रम से सरकार अंदर खाने से सत्य में आ गई और 6 दिन के घटनाक्रम के बाद आज पटाक्षेप हो गया और सरकार ने पी रमेश कसम भाई गायक पर किया गया तबादला रद्द करते हुए उन्हें वापस प्रबंध निदेशक वित्त निगम जयपुर लगा दिया तथा कैलाश वर्मा को प्रबंध निदेशक वित्त निगम से शासन सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में लगाया