आज चुने जाएंगे 21 जिलों में प्रमुख और प्रधान, भाजपा रहेगी हावी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । प्रदेश के 21 जिलों में पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के नतीजों के बाद गुरुवार को जिला प्रमुख और प्रधान चुने जा रहे हैं। इस कवायद में भाजपा को अच्छा मौका मिल सकता हैं। जिला परिषद की 636 सीटों में से भाजपा को 353 व कांग्रेस को 252 सीटें मिलीं हैं। पंचायत समितियों में भाजपा ने 1989 व कांग्रेस ने 1852 सीटें जीती हैं। झालावाड़ जिला परिषद के क्षेत्र संख्या 2 के बूथ नंबर 62 में दोबारा वोटिंग कराने का फैसला किया गया है।

तय कार्यक्रम के अनुसार जिला परिषद के प्रमुख और पंचायत समिति के प्रधान के चुनाव के लिए दिन में 3 से 5 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद परिणाम सामने आएंगे। जिला परिषद सदस्यों में कांग्रेस ने 252, भाजपा ने 353, सीपीआईएम ने 2, रालोपा ने 10 तथा निर्दलीयों ने 18 सीटें जीती है। जबकि पंचायत समिति सदस्यों के नतीजों में कांग्रेस ने 1852, भाजपा ने 1989, बसपा ने 5, सीपीआईएम ने 26, रालोपा ने 60 तथा निर्दलीयों ने 439 सीटें जीती है।
जिला परिषदों में प्रमुख और पंचायत समितियों में प्रधान के चुनाव के लिए अभी प्रदेश के 21 जिलों में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है। चुनाव आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के तहत दोपहर 1 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी। इसके बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम