आईपीएस मनीष अग्रवाल को 17 फरवरी तक भेजा जेल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। दौसा घूसकांड में मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की गिरफ्त में आए आईपीएस मनीष अग्रवाल को दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद फिर से शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 17 फरवरी तक के लिए जेल भेज दिया है। सम्भवत एसीबी की टीम मनीष अग्रवाल को प्रोडक्शन वांरट पर गिरफ्तार कर पूछताछ कर सकती है।

 

एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि दौसा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल को दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 17 फरवरी तक के लिए जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि दौसा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल को हाइवे बना रही कंपनी को धमकाकर 38 लाख रुपये की रिश्वत मामले में मंगलवार झालाना स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय से पकड़ा गया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। ​उसे 3 फरवरी को एसीबी कोर्ट में पेश पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया था।

रिमांड के दौरान आईपीएस मनीष अग्रवाल ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया। इस दौरान दलाल नीरज मीणा और आईपीएस मनीष अग्रवाल को आमने सामने बैठाकर और उनसे अलग-अलग भी पूछताछ की गई । इस घूसकांड में लिप्त एसडीएम पुष्कर मित्तल और पिंकी मीणा को 13 जनवरी को गिरफ्तार किया था, लेकिन उन्होंने भी वाइस सैंपल देने से इनकार कर दिया था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम