धोखाधड़ी के मामले में दो साल से फरार चल रहा एक युवक गिरफ्तार

जयपुर। करधनी  थाना पुलिस ने कुवारे युवकों को शादी के जाल में फंसा कर नकदी व जेवर लेकर फरार होने के मामले मे दो साल से फरार चल रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस गिरफ्तार अरोपित से पूछताछ कर रही है।  इस मामले मे महिला ठग फरार चल रही है जिसकी गिरफ्तारी के पुलिस प्रयास किए जा रहे है।   जांच अधिकारी उप निरिक्षक दिलीप सिह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित लालू सुथार(38) निवासी एमपी का है, जिसे प्रोडक्शन वांरट पर एमपी जेल से लाया गया है ।पुलिस ने बताया कि बैनाड रोड के रहने वाले बाबू लाल सैनी ने 2016 में  मामला दर्ज करवाया था कि उसकी शादी मध्यप्रदेश की रहने वाली  सगीता (20) से आरोपित  लालू सुथार ने डेढ लाख रुपए लेकर करवाई थी। जो शादी के तीन दिन बाद ही सगीता उसके घर से ढाई लाख रूपए की नकदी व सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गई। जिसके बाद से पुलिस इन लोगों की तलाश कर रही थी। पुलिस आरोपित से पूछताछ में फरार हुई महिला के बारे में जानकारी जुटा रही है।