जयपुर सेन्ट्रल जेल से प्रोडक्शन वांरट पर एक वाहन चोर गिरफ्तार

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने एक बोलेरो चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को जयपुर सेन्ट्रल जेल से प्रोडक्शन वांरट पर गिरफ्तार किया है।
मामले की जांच कर रहे एसआई मनोहर लाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरकेश उर्फ छोटू (28) निवासी ग्राम-सेवा जिला सवाईमाधोपुर का रहने वाले है। जिसे बोलेरो चोरी के आरोप में जयपुर सेन्ट्रल जेल से प्रोडक्शन वांरट पर गिरफ्तार किया गया है। जिसकी निशानादेही के आधार पर एक बोलेरो बरामद की गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। पूछताछ में अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है।  पुलिस ने बताया कि  हरकेश उर्फ छोटू  इसकेअलावा राजस्थान के विभिन्न थानों के कुल 23 मामले दर्ज है। और पुलिस थाना वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर का हार्डकोर अपराधी है। आरोपित के खिलाफ पुलिस थाना वजीरपुर के लूट, चोरी, जानलेवा  हमला आदि के 4 गम्भीर प्रकरण, पुलिस थाना दौसा सदर व पुलिस थाना गंगापुर सिटी से वाहन चोरी करने के मामले में वांछित चल रहा है।
इससे पहले पुलिस ने 18 मई को आरोपी को उसके चार साथियों के साथ डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया था और जहां  पूछताछ में  250 चौपहिया व 250 बाइकें चोरी करने की वारदाते करना  कबूली थी। जिसमें एक वाहन चोरी की वारदात थाना इलाके की होना बताया था।