दाने से भरा ट्रक धू धू कर जला 

दाने से भरा ट्रक धू धू कर जला 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जयपुर।  अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित अप्पू घर के पास रविवार देर रात दिल्ली से अजमेर की तरफ जा रहे एक ट्रक में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दौलतपुरा चौकी पुलिस सहित फायर बिग्रेड की एक गाड़ी ने  करीब 1 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि ट्रक में मुर्गियों   का दाना भरा था। आग केवल केबिन तक ही पहुंची थी,समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया। वहीं इस हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने कुछ समय के लिए यातायात डायवर्ड किया , फिर ट्रक में आग बुझने के बाद क्रेन की मदद से सड़क मार्ग से हटाकर यातायात सुचारू किया ।

दौलतपुरा चौकी के हैड कांस्टेबल रामलाल ने बताया कि चालक दिल्ली से ट्रक में मुर्गियों का दाना भरकर अजमेर ले जा रहा था । इसी दौरान अप्पू घर के पास पहुंचा ही था और अचानक ट्रक में धुआं निकलने लगा  इस पर ट्रक चालक ने ट्रक को साइड में खड़ा किया और देखा और फिर कुछ देर बाद ट्रक से आग की लपटें निकलने लगी । ट्रक चालक ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रुप धारण कर लिया ।  पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया आग लगने की सूचना चालक ने तुरंत कंट्रोल रूम में सूचना दी । पुलिस ने बताया कि करीब 1 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । आग लगने से ट्रक का केबिन कबाड़ में तब्दील हो गया।  वही हादसे से के बाद करीब 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया और आग बुझने के बाद पुलिस ने यातायात सुचारु करवाया। प्रथम दृष्यता आग शॉर्ट सर्किट से लगने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच पडताल में जुटी है।