36वें नेशनल गेम्स में 350 खिलाडियों का दल लेगा भाग, बैठक आहूत

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ भारतीय ओलिंपिक संघ से मान्यता मिलने के बाद राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ की बैठक शनिवार को जयपुर क्लब के सभागार में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष रामावतार सिंह जाखड़ ने की। इस अवसर राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ के चेयरमेन अनिल व्यास, शाहपुरा( भीलवाड़ा) ने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित किया तथा सभी से कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पदक राष्ट्रीय खेलों में जितना है । 

कार्यवाहक महासचिव दाऊद खान ने बताया कि बैठक में 27 सितम्बर 2022 से 10 अक्टूबर 2022 तक गुजरात में आयोजित होने वाले 36वें नेशनल गेम्स के लिए राजस्थान राज्य के दल की विभिन्न खेलो की टीमों के क्वालिफायड नामों की बाई नम्बर्स एंट्री दिनांक 31 जुलाई, 2022 तक भिजवाने, संबधित खिलाडियों के प्रशिक्षण शिविरों एवं टीम प्रबंधन की कुल संख्या की जानकारी, तैयारियों की रूप रेखा के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करना मुख्य चर्चा का विषय था।

राजस्थान राज्य ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष जाखड़ ने कहा कि राज्य के संबधित क्वालिफायड खेल संघों की टीम के सदस्यों का आंकड़ा प्राप्त कर भारतीय ओलिंपिक संघ को इन टीमों की बाई नंबर्स एंट्री यथासमय दर्ज करवाना है। जाखड़ ने बताया कि लगभग 350 सदस्यीय राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ का दल भाग लेगा। जाखड़ ने बताया की हमारी कोशिश होगी की राजस्थान के दल की एक अलग से पहचान बने इसके लिए राजस्थान की वेश भूषा में यह दल अपनी एक अलग पहचान बनायेगा। 

इस बैठक में एक्वाटिक, तीरंदाजी, मुक्केबाजी, साइकिलिंग, तलवारबाजी, जिमनास्टिक्स, हैंडबाल, बीच हैंडबाल, जुडो, खो-खो, नेट बाल, राइफल शूटिंग, साफ्ट बाल, साफ्ट टेनिस, स्क्वाश, टायक्वोंडो, लान टेनिस, गोल्फ, ट्रायऐथ्लान, वालीबाल और बीच वालीबाल, कुश्ती, वुशु, मलखंब, रोविंग राज्य खेल संघ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया । हाकी, फुट्बाल, बैड्मिंटन, नेटबाल, टेबिल टेनिस, क्यकिंग एंड केनोईंग , लानबाल, योगासना व रग्बी की टीमें नैशनल गेम्स के लिये क्वालिफाई नहीं है । 

जाखड़ के अनुसार बैठक में नेशनल गेम को राजस्थान में आयोजित करवाने के लिए राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ का एक दल मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार से मिल कर इसके बारे में ज्ञापन देगा ताकि नैशनल गेम्स का आयोजन राजस्थान में किया जा सके। 36वें नेशनल गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए कम से कम 15 दिन का प्रशिक्षण शिविर लगवाने, राजस्थान के खिलाड़ियों के द्वारा अधिक से अधिक पदक लाने, राज्य के खिलाड़ियों के द्वारा इंटरनेशनल गेम्स में राज्य के लिये पदक जीतने पर संघ के द्वारा उसका सम्मान करना, राज्य में खेलो को बढ़ावा देना तथा खेलों का प्रचार प्रसार करना, राज्य खेल संघों की बाधाएँ दूर करना तथा खेल को राजनीतिकरण से दूर रखने पर विचार विमर्श किया गया। 

बैठक में राज्य अलिम्पिक संघ के उपाध्यक्ष मनमोहन जायसवाल, उपाध्यक्ष नरेंद्र निर्माण, उपाध्यक्ष हीरानंद कटारिया, संयुक्त सचिव राजीव शर्मा व कार्यकारिणी सदस्य रामगोपाल कटारिया व ओपी विश्वकर्मा उपस्थित थे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम