डिजाइनिंग छात्रों के लिए हुआ फैशन पर आधारित टॉक शो का आयोजन

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

जयपुर। राजधानी में सी स्कीम स्थित एलन कॉलेज ऑफ डिज़ाइन में अनन्य सोच सेवा संस्थान की ओर से डिजाइनिंग छात्रों के लिए कोरोना के बाद फैशन इंडस्ट्री में आए बदलावों व प्रभावों पर चर्चा करने के लिए फैशन टॉक शो का आयोजन किया गया।

जिसमें गेस्ट स्पीकर के तौर पर सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर कीर्ति राठौड़ ने शिरकत की। कीर्ति ने बताया कि आज के दौर में फैशन सेंस बदला है, कोविड से पहले लोग लग्जरी पर ज्यादा जोर देते थे लेकिन अब समय के साथ चलना पसंद करते हैं।

इस दौरान कीर्ति राठौड़ ने बताया कि एक डिज़ाइनर के तौर पर ट्रेंड को फॉलो ना करके क्रिएटिविटी पर ज्यादा फोकस रखना चाहिए। जब भी अपना ब्रांड शुरू करें तो सस्टेबिनीलिटी पर हमेशा ध्यान देना चाहिए।

कॉलेज के डायरेक्टर राम यादव ने बताया की इस कार्यक्रम में गेस्ट के तौर रवि शर्मा, शाद अख्तर, जीतेश मोदी, जुंजाराम थोरी व कपिल राज उपस्थित रहे। मंच संचालन एंकर शिखा जैन द्वारा किया गया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.