टैम्पो चालक बाल-बाल बचा
जयपुर। राजधानी के अशोक नगर थाना इलाके में सोमवार दोपहर बीच सड़क एक लोडिंग टैम्पो में आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस सहित दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि इस आगजनी में चालक बाल- बाल बच गया।
https://youtu.be/eDrC9WsBto4
जानकारी के अनुसार राजमहल होटल चौराहा के पास सिग्नल से पहले फर्नीचर के सामान से भरे एक लोडिंग टैम्पो के इंजन में अचानक आग लग गई। जिससे आग तेजी से फैल गई और टैम्पो धू-धूक कर चलने लगा। आग लगता देख चालक ने टैम्पों खड़ा किया और अपनी जान बचाई।
लोगो की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। लेकिन उससे पहले ही टैम्पो में भरा सामान जल कर खाक हो गया। टैम्पो में फर्नीचर का सामान भरा था, जिसे सप्लाई करने जा रहा था।