राजस्थान में 8वीं व 5वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह,27 लाख विद्यार्थी कल हुए परेशान करते रहे परिणाम का इंतजार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ प्रदेश में कक्षा 8 और कक्षा 5 वी बोर्ड के परीक्षा परिणाम कुछ जिलों के शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बुधवार को घोषित होने वाला परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाया और इस कारण प्रदेश के करीब 2700000 विद्यार्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार करते हुए पूरे दिन परेशान रहे अब इन दोनों कक्षाओं की बोर्ड का परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला बटन दबाकर करेंगे।

प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय के अधीन इन कक्षाओं की परिक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर हुई थी । परीक्षा के साथ-साथ ही कॉपी जांच का काम पूरा किया गया। अब परिणाम लगभग तैयार हाे गया है, लेकिन कुछ जिलों में परिणाम को अंतिम रूप नहीं देने के कारण कल ( बुधवार 25 मई) को घोषित होने वाले परिणाम को रोका गया है।

राज्य में आठवीं बोर्ड के 12 लाख 63 हजार विद्यार्थियों ने ने परीक्षा दी है, जबकि पांचवीं बोर्ड में 14 लाख 60 हजार विद्यार्थियों ने ने परीक्षा दी है। शिक्षा का अधिकार कानून में दो साल पहले हुए संशोधन के बाद अब 8 वीं बोर्ड के छात्रों को कम मार्क्स होने पर फेल करने का प्रावधान है। वहीं, 5 वीं बोर्ड के सभी छात्र पास हो सकते हैं। अगर किसी छात्र ने परीक्षा ही नहीं दी तो उसे रोका जा सकता है।
राज्य में आठवीं और पांचवीं कक्षा की 17 मई तक परीक्षाओं का आयोजन हुआ था। गत वर्ष कोरोना की वजह से विद्यार्थियों को क्रमोन्नत किया गया था।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पालाराम मेवता के अनुसार अब आठवीं और पांचवी बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम अगले सप्ताह जारी किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम