7 जिलों के दौरे पर पूनियां सामाजिक समीकरणों को साधते हुये सियासी संदेश भी दे रहे

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Jaipur News। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां पूरे लॉकडाउन में भी प्रदेशस्तर से लेकर सभी जिलों में पार्टी को सक्रिय करते हुये पार्टी के सेवा ही संगठन के जरिये सेवा कार्यों की मॉनिटरिंग, फीडबैक व जरूरतमंदों की मदद में जुटे रहे।

प्रदेश के सियासी व जनहित के मुद्दों को बारीकी से समझने वाले डॉ. पूनियां सोशल मीडिया फ्रेंडली भी हैं, जो कोविडकाल में ट्विटर के माध्यम से जरूरतमंदों मदद करते रहे और अब लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद डॉ. पूनियां प्रदेश के पहले राजनेता हैं, जो बिना विलंब किए कार्यकर्ताओं के परिवारों को संबल देने अजमेर, भीलवाड़ा से लेकर आदिवासी जिलों के दौरे पर निकल गये हैं, यही बात पूनियां को अन्य नेताओं से अलग साबित करती है।

डॉ. पूनियां सादगी, भीड़-भाड़ और स्वागत-सत्कार से परे कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप यह दौरा कर रहे हैं। अजमेर से लेकर बांसवाड़ा, भीलवाड़ा तक लगभग 7 जिलों के दौरे पर पूनियां ने सियासी तौर पर भी पार्षद से लेकर पूर्व सासंद, पूर्व विधायक, विधायक सहित सामान्य कार्यकर्ताओं के यहां भी जाकर सामाजिक समीकरणों को भी साधने की कोशिश की है, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर ठेठ आदिवासी समाज तक पहुंचकर पूनियां सियासी संदेश भी दे रहे हैं।

डॉ. पूनियां 19 व 20 जून के दो दिवसीय प्रवास पर विभिन्न जिलों के दौरे पर हैं। डॉ. पूनियां ने अजमेर पहुंचकर अजमेर से पांच बार सांसद रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. रासासिंह रावत के निज निवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि वे आमजन के हितों की निडर आवाज थे, हमेशा गरीब-शोषितों के उत्थान के लिये समर्पित रहे।

इसके बाद पूनियां ने भाजपा नेता पुखराज पहाड़िया के निज आवास पहुंचकर उनकी स्व. माताजी मोती बाई पहाड़िया, स्व. बहन शारदा देवी एवं स्व. नेमीचंद पहाड़िया को श्रद्धांजलि अर्पित की।

जहाजपुर (भीलवाड़ा) पहुंचकर डॉ. पूनियां ने जहाजपुर के पूर्व विधायक स्व. शिवजीराम मीणा के निधन पर उनके पैतृक आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और बनेडा में पूर्व सांसद हेमेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मीणा व हेमेन्द्र सिंह आमजन के हितों के लिये आजीवन समर्पित रहे, सदैव जरूरतमंदों की सेवा करते रहे।

पूनियां ने इन सभी दिवंगत नेताओं व कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को संबल देते हुये कहा कि, भाजपा राजस्थान परिवार हमेशा आपके साथ खड़ा है।

पूरे अजमेर दौरे पर डॉ. पूनियां के साथ सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, सुरेश रावत, पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी इत्यादि मौजूद रहे, वहीं भीलवाड़ा दौरे पर सांसद और वहां के पदाधिकारी मौजूद रहे।

20 जून को डॉ. पूनियां बांसवाडा, डूंगरपुर इत्यादि जिलों में वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के घरों पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। 20 जून को डॉ. पूनियां लसाडिया में विधायक स्व. गौतम मीणा, बांसवाडा में भवानी जोशी के भाई, गढ़ी में पूर्व प्रचारक स्व. नरेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री स्व. जीतमल खांट, डूंगरपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेता स्व. हीरालाल भील को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि डॉ. पूनियां के नेतृत्व में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को संबल देने के लिये प्रदेशभर में पहली बार नवाचार करने जा रही है, जिसके तहत कोरोनाकाल में जिन कार्यकर्ताओं या पदाधिकारियों का निधन हो गया, उनके बच्चों की निशुल्क पढ़ाई व बेटियों की शादी में आर्थिक मदद इत्यादि कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

डॉ. पूनियां अपने आमेर विधानसभा क्षेत्र से इस कार्य की शुरुआत कर चुके हैं, उन्होंने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों, पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों व पूर्व जनप्रतिनिधियों से अपील कर अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना में जान गंवा चुके कार्यकर्ताओं के बच्चों की पढ़ाई व बेटियों की शादी में मदद करने की अपील की है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम