डकैती डालने की योजना बनाते 7 गिरफ्तार, 2 पिस्टल बरामद

जयपुर ।  एसओजी ने मुथुट फाइनेन्स झोटवाड़ा में डकैती डालने की योजना बनाते रोहतक हरियाणा के दो नामी बदमाशों सहित एक अपराधिक गिरोह के 7  लोगों को दबिश देकर गिरफ्तार कर 2 अवैध पिस्टल व 9 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी उमेश मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर आईजी एसओजी  दिनेश एम.एन. एवं डीआईजी एसओजी  संजय श्रोत्रिय के निर्देशन में विजय कुमार राय इन्सपेक्टर, नरेन्द्र ए एस आई, हैड़कांस्टेबल चन्द्रपाल संतोष , कांस्टेबल राजेन्द्र, नरेन्द्र, रामलाल, गोपीराम ने मुथुट फाइनेन्स झोटवाड़ा में डकैती डालने की योजना बनाते हुए विकास सिंह पुत्र मदन सिंह राजपूत (34) निवासी गांव कालोड़ी, राजगढ, चूरू, उपेन्द्र सिंह उर्फ गोलू पुत्र नरपाल सिंह राजपूत (19) निवासी, बाडा की ढाणी, खेतडी, जिला झुन्झुनू, धर्मवीर सिंह शेखावत पुत्र रिछपाल सिंह (28) निवासी गांव गोठड़ा, जिला झुन्झुनू राजकुमार उर्फ नीटू उर्फ आर. के. पुत्र महेन्द्र सिंह जाट (34) निवासी कारोर, जिला रोहतक, सोमवीर पुत्र रामनिवास रोहिल्ला (34) निवासी कारोर, रोहतक, कुलदीप शर्मा पुत्र कन्हैयालाल शर्मा (29) निवासी दौबड़ा, पिलानी, जिला झुंझुनू एवं सुनिल सिंह उर्फ सोनू पुत्र रघुवीर सिंह राजपूत(23) निवासी गांव तोगड़ा स्वरूपसिंह, जिला झुन्झुनू को गिरफ्तार कर दो अवैध पिस्टल मय 9 जिन्दा कारतूस व 2 खाली खोके बरामद किए हैं।टीम के सहयोग के लिए  मुख्यालय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, ललित किशोर शर्मा, उपअधीक्षक चिरंजीलाल, निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता व धर्मवीर सिंह को अतिरिक्त हरिथयारबंद जाप्ते के साथ मौके पर भेजा गया। आईजी एसओजी दिनेश एमएन ने बताया कि विकास व उपेन्द्र सट्टे में करीब 5 लाख रुपए का घाटा लग गया था। इस की पूर्ति करने तथा  सट्टे की बुक पुन: शुरू के लिए उन्होने झोटवाड़ा स्थित मुथुट फाइनेन्स कम्पनी को चिन्हित कर सोना लूटने की योजना बनाई।  इसके लिए उन्होंने मुथुट फाइनेन्स कम्पनी में पूर्व में काम कर चुके कुलदीप व धर्मवीर डकैती की योजना को मूर्तरूप देने के लिए रोहतक के सोमवीर व राजकुमार को अपने साथ लिया। सोमवीर व राजकुमार पर हरियाणा रोहतक में हत्या के कई मुकदमें चल रहे हैं तथा कारोर में 27 अप्रैल को हुए आनन्द पहलवान मर्डर केस में फरार चल रहे हैं।इसी प्रकार सोमवीर पर 2 तथा राजकुमार पर 4 हत्या के मुकदमें चल रहे हैं ।  इनके व इनके विरोधियों के बीच चल रहे गैंगवार में अब तक हत्या के 20 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं।  डीआईजी संजय श्रोत्रिय ने बताया कि समस्त आरोपितो से उनके द्वारा किए गए अन्य अपराधों के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपितो को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा 7 दिन का पुलिस  रिमाण्ड सौपा गया है।