61 पुलिसकर्मी सेवा चिन्ह से सम्मानित Read More »
जयपुर । पुलिस अलंकरण समारोह-2018 के तहत सीआईडी (सीबी) के 61 पुलिसकर्मी सेवा चिन्ह से सम्मानित किया गया।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध पंकज कुमार सिंह ने पुलिस मुख्यालय के सभाकक्ष में सीआईडी अपराध शाखा के 61 पुलिसकर्मियों को सर्वोत्तम, अति उत्तम, उत्तम सेवा चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किए। उन्होंने सभी सम्मानित पुलिस जवानों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सिंह ने इस अवसर पर पुलिस जवानों को सम्बोधित करते हुए उन्हें दिए गए सम्मान रूपी सेवा चिन्ह की मयार्दाओं को बनाएं का आह्वान किया। उन्होनें कहा कि सर्वोत्तम, अति उत्तम, उत्तम सेवा चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र हमें कर्तव्यों के प्रति और अधिक जिम्मेदार बनाते है । इसके साथ ही यह सम्मान स्वयं की कार्य क्षमता बढाने के साथ दूसरों को भी अच्छे कार्यों के लिये प्रेरणा देता है।
सिंह ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में 9 पुलिसकर्मियों- उप निरीक्षक रामचंद्र बैरवा, हैड कांस्टेबल सर्वश्री राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार, नेमाराम, मोहनलाल व कैलाश चंद, महिला कांस्टेबल सुनीता माथुर, कांस्टेबल चालक लाल सिंह व कांस्टेबल सूरजमल को सर्वोत्तम सेवाचिन्ह प्रदान किए।
उन्होनें 38 पुलिसकर्मियों सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा व गोपाल लाल शर्मा, हैड कांस्टेबल सर्वश्री सरदार मल जाट, हंसराज मीणा, नरपत सिंह, बलवीर सिंह व सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल सर्वश्री दाताराम, जुगल किशोर शर्मा, प्रेम सिंह नेगी, दुलीचंद, राधेश्याम सिंह, महावीर प्रसाद मीणा, कमलेश कुमार, रामचंद्र यादव, मुकेश चंद, तेजपाल, प्रेम सिंह, नंद सिंह, श्यामलाल, अनिल खत्री यज्ञदेव सोनी व दिनेश कुमार, कांस्टेबल चालक सर्वश्री हेमंत सिंह, जगदीश प्रसाद, राजेंद्र कुमार यादव, दिनेश चंद, रतनलाल, केसरी सिंह, जगदीश प्रसाद, हाकम खां, मथुरेश, जगदीश कुमार, रमेश चंद शर्मा, रामचंद्र गुर्जर, धूप सिंह, जगदीश प्रसाद, व रमेश दत्त यादव को अति उत्तम सेवाचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इसी प्रकार 14 पुलिसकर्मियों पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र यादव व सुनील शर्मा, पुलिस उप निरीक्षक गणेश कुमार सैनी व ओम प्रकाश, हैड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, सूरजभान सिंह व शैलेन्द्र कुमार, महिला कांस्टेबल राजेंद्र कुमारी व नसरीन परवीन तथा कांस्टेबल धुडा राम जाखड़, जगदीश प्रसाद व गोपाल बहादुर, कांस्टेबल चालक गौरी शंकर त्रिपाठी व गंगाधर मीणा को उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किया ।
समारोह में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस गोविन्द गुप्ता, महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी (सीबी) हरिप्रसाद शर्मा व महेन्द्र सिंह चौधरी, उप महानिरीक्षक पुलिस लक्ष्मण गौड, पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022