पृथ्वीराज नगर के लिए 564 करोड़ की पेयजल योजना मंजूर

dainikreporters

 

जयपुर
राजधानी के पृथ्वीराज नगर और इसके आस-पास वाले क्षेत्र को जलदाय विभाग की जलापूर्ति व्यवस्था से जोड़ा जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए 563.93 करोड़ रुपए की योजना को स्वीकृति दी है। योजना के लिए कार्यादेश इसी वर्ष अक्टूबर तक जारी कर काम शुरू कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री  गहलोत ने इस योजना के लिए वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है, जिसके अनुसार 445.25 करोड़ रुपये राज्य सरकार तथा118.68 करोड़ रुपए जयपुर विकास प्राधिकरण वहन करेगा। इस निर्णय से पृथ्वीराज नगर क्षेत्र की कई कॉलोनियों के निवासी लाभांवित होंगे।
प्रस्ताव के अनुसार, यह जलापूर्ति योजना वर्ष 2022-23 तक दो चरण में पूरी होगी। इसके पहले चरण की अनुमानित लागत राशि 854.22 करोड़ है। इस योजना के प्रथम चरण के भाग-अ के अनुसार, पृथ्वीराज नगर के कुल 175 वर्ग किलोमीटर में आधारभूत संरचना के विकास और 30 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में जल वितरण नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इसका अनुमानित खर्च 563.93 करोड़ रुपए है।