56 इंस्पेक्टर बनेंगे डिप्टी एसपी

rajasthan police

Jaipur News। राजस्थान पुलिस के इंस्पेक्टरो व डिप्टी एस पी के लिए आने वाला सप्ताह सौगात लेकर आएगा ।

लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस विभाग की पदोन्नति व स्केल चयन के लिए आयोग के सदस्य एस एस राठौड की अध्यक्षता मे 20 सितंबर को बैठक होगी जिसमे डीजीपी कार्मिक विभाग का प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे ।

डीपीसी के लिल होने वाली इस बैठक मे 56 इंस्पेक्टर RPS( डिप्टी एस पी) बनेंगे तथा जूनियर स्केल के RPS ( डिप्टी एस पी) को स्केल बढेगी ।