पुखराज सेन सहित 5 RAS बने IAS 

जयपुर/ राजस्थान के 5 आर एस अधिकारी बने आईएएस केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन। के बाद राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (RAS) पुखराज सेन अरुण कुमार पुरोहित मुकुल शर्मा अजय सिंह राठौड़ और श्रुति भारद्वाज भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी बन गए हैं केंद्र सरकार ने किस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।

पुखराज सेन सहित 5 RAS बने IAS उक्त सभी आर ए एस अधिकारी साल 2021 की वैकेंसी के अंतर्गत पदोन्नत हुए हैं विदित है कि एक पखवाड़ा पूर्व ही आर ए एस अधिकारियों से आईएएस अधिकारी में पदोन्नति को लेकर हुई डीपीसी बैठक में चीफ सेक्रेटरी उषा शर्मा तथा हेमंत गेरा सहित 5 जने दिल्ली में हुई इस बैठक में शामिल हुए थे

 

पैनल में यह थे 15 आरए एस अधिकारी

पुखराज सेन श्रुति भारद्वाज अरुण कुमार पुरोहित मुकुल शर्मा अजय सिंह राठौड़ प्रियंका गोस्वामी जगजीत सिंह मोगा रामनिवास मेहता अरुण गर्ग राजेंद्र सिंह राजेंद्र कुमार वर्मा संचिता विश्नोई हर्ष सावन सुखा आशुतोष गुप्ता भंवर सिंह संधू