पैट्रोल पंपों की आज 24 घंटे की हड़ताल

liyaquat Ali
1 Min Read

Jaipur News / dainik reporters: डीजल पर वैट (VAT on diesel) में कमी करने की मांग को लेकर राज्य के पैट्रोल पंप संचालक (State Petrol Pump Operators) बुधवार सुबह 6 बजे से 24 घंटे की हड़ताल ( 24 hour strike) पर चले जाएंगे। हड़ताल के कारण राज्य में 3500 हजार से अधिक पंपों पर पैट्रोल और डीजल ( Petrol -Diesal) की न खरीद होगी न ही बिक्री।

राजस्थान  पैट्रोल  डीलर्स एसोसिएशन(Rajasthan Petrol Dealers Association) के अध्यक्ष सुनीत बगई और सचिव शंशाक कोरानी ने बताया कि राज्य में  पैट्रोल-डीजल पर वैट की दर बढ़ाने से यहां का कारोबार पड़ोसी राज्यों में शिफ्ट हो रहा है।

राजस्थान में डीजल महंगा होने के कारण यहां के  पैट्रोल पंपों की बिक्री बहुत कम हो गई है। प्रतिदिन लाखों लीटर डीजल तस्करी से पड़ोसी राज्यों राजस्थान में आ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी  पैट्रोल  पंप 23 अक्तूबर सुबह 6 बजे से 24 अक्तूूूूबर सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे।

इसके बाद भी यदि सरकार ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो बेमियादी हड़ताल की जाएगी। उन्होंने बताया कि हड़ताल से आपातकालीन सेवाओं को अलग रखा गया है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.