राजस्थान में CID क्राइम ब्रांच के 23 पुलिककर्मी केंद्रीय गृहमंत्री सेवा पदक व डीजीपी डिस्क से होंगे सम्मानित

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर / राजस्थान में सीआईडी (अपराध शाखा) के 23 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक एवं डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध), डॉ रविप्रकाश मेहरड़ा इस अवसर पर उत्कृष्ट, सराहनीय एवं प्रशंसनीय सेवाएं प्रदान करने अधिकारियों और कार्मिकों को 21 नवंबर सोमवार को जल महल स्थित सीआईडी (सीबी) लाइन में प्रात 9:00 बजे आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे।

सम्मानित होनै वाले 3 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्री का अति उत्कृष्ट सेवा पदक, 5 को उत्कृष्ट सेवा पदक तथा 15 पुलिसकर्मियों को डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित करेंगे।

अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मी

सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक कमलेश कुमार शर्मा एवं सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश जाट व राजेन्द्र कुमार।

उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मी

उप निरीक्षक सरदार मल जाट, हैड कांस्टेबल, यूनुस मोहम्मद खान, राधेश्याम सिंह, पवन कुमार शर्मा व पृथ्वीपाल सिंह एवं कांस्टेबल मनोज कुमार आर्य।

डीजीपी डिस्क से सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मी

पुलिस उप अधीक्षक अमजद खां, पिन्टू कुमार व पुष्पेन्द्र सिंह राठौड, पुलिस उपनिरीक्षक विनोद कुमार शर्मा, हैड कांस्टेबल बृजेश कुमार निगम, कांस्टेबल महेश कुमार शर्मा, मोहन लाल बिराणियां, रवि कुमार दायमा, राधामोहन बागडा, सुभाष चन्द्र खोखर, श्रवण कुमार शर्मा, सुरेश कुमार वर्मा, श्याम लाल, चन्द्र प्रकाश जांगिड एवं कांस्टेबल चालक सत्यवीर सिंह। इनमें डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को तीसरी बार डीजीपी डिस्क प्रदान किया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम