बैंकों में 22 को हड़ताल

liyaquat Ali
1 Min Read

Jaipur News / dainik reporters : बैंकों (Bank) के विलय सहित कई अन्य मसलों(issues) को लेकर मंगलवार को हड़ताल (strike) रहेगी। हड़ताल में प्रदेश के 30 बैंकों के दस हजार कर्मचारी शामिल होंगे। राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन (Rajasthan Pradesh Bank Employees Union) के महासचिव महेश मिश्रा और बेफी के महासचिव जीएन पारीक ने बताया कि बैंकिंग सुधार(Banking reform) के नाम पर पहले  5 सहयोगी बैंकों का  स्टेट बैंक में विलय, उसके बाद  देना और विजया बैंक को बैंक ऑफ  बड़ौदा में  विलय किए जाने के बाद सरकार ने अब 10 बैंकों को  मिलाकर  चार बैंक बनाने  का जो फैसला किया है।

सहयोगी बैंकों के विलय के बाद  स्टेट बैंक  ने ग्राहकों पर  सेवा शुल्क  लगाकर  करोड़ों रुपए एकत्र किए,जबकि  बैंक के एनपीए में  कोई कमी नहीं आई है। सरकार के  इस विलय के  कदम के विरोध में  एआईबीईए  और  बेफी  ने  राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है । हड़ताल से पूर्व  सोमवार को  सभी केन्द्रों पर प्रदर्शन  किए जाएंगे। जयपुर में प्रदर्शन पांच बत्ती स्थित  देना बैंक (अब बैंक ऑफ  बड़ौदा) के समक्ष  शाम 5.15 बजे  किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.