राजस्थान में 7.70 लाख सरकारी कार्मिकों के लिए 2023  छुट्टियों का कैलेंडर घोषित

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ राजस्थान के 7.70 लाख करीब सरकारी कर्मचारियों को आने वाले नये वर्ष में केवल 231 दिन ही काम करना पड़ेगा जो चालू वर्ष से एक दिन अधिक है अर्थात 365 दिन में से 134 दिन की छुट्‌टी रहेगी। इनमें 29 सार्वजनिक अवकाश होंगे। जो त्योहार, दिवस और जयंती के मौके पर राजस्थान सरकार ने घोषित किए हैं। नये सार मे सरकारी कार्मिकों को 6 दिन के सरकारी अवकाश का नुकसान होगा ।

 

राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा अगले साल 2023 के लिए सरकारी अवकाश का कैलेंडर घोषित कर दिया है । घोषित कैलेंडर के तहत

छुटि्टयों में 105 दिन रविवार और शनिवार का कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। तथा 21 ऐच्छिक अवकाश घोषित किए गए हैं। इनमें से 2 छुटि्टयां कलेक्टर की ओर से जिला स्तर पर दी जाएगी। वहीं दो छुट्‌टी कर्मचारी की ओर से ली जा सकती है।

कौन-कौन से होंगे सार्वजनिक अवकश

साल 2023 में गणतंत्र दिवस, महाशिवरात्रि, होलिका दहन, धुलंडी, चेटीचंड, रामनवमी, श्री महावीर जंयती, गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती, परशुराम जयंती, इदुलफितर, महाराणा प्रताप जयंती, ईदुलजुहा, मोहर्रम, विश्व आदिवासी दिवस, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रामदेव जयंती, तेजा दशमी एवं खेजडली दिवस, बरावफात, महात्मा गांधी जयंती, नवरात्र स्थापना, महाराज अग्रसेन जयंती, दुर्गाष्टमी, विजय दशमी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, गुरु नानक जयंती और क्रिसमस का सार्वजनिक अवकाश मिलेगा।

ये होंगी ऐच्छिक छुटि्टयां

कर्मचारियों के लिए क्रिश्चियन नववर्ष, लोहड़ी, देवनारायण जयंती, विश्वकर्मा जयंती, स्वामी रामचरण जयंती, गुरु रविदास जयंती, महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, गाडसे महाराज जयंती, शब-ए-बारात, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, वैशाखी, सैन जयंती, जुमातुलविदा, बुद्ध पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा, थदडी, गणेश चतुर्थी, संवत्सरी, अनंत चतुर्दशी, महानवमी और करवा चौथ का ऐच्छिक अवकाश होगा।

सरकारी ऑफिस में ही लागू होंगे अवकाश

राजस्थान सरकार की ओर से घोषित किए गए अवकाश केवल सरकारी ऑफिस में ही लागू होंगे तथा कोटा में जन्माष्टमी के अगले दिन अवकाश रखा जाएगा। ईद की छुट्‌टी चांद दिखाई देने के अनुसार होगी। जबकि बैंक कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश अलग से घोषित किए जाते हैं।

कर्मचारियों को 6 छुट्टियों का नुकसान

इनमें 18 फरवरी को महा शिवरात्रि, 22 अप्रैल को परशुराम जयंती और ईद-उल-फितर, 29 जुलाई को मोहर्रम, 15 अक्टूबर को नवरात्र स्थापना और अग्रसेन जयंती, 22 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी और 12 नवंबर को दीपावली रविवार की है। इसी तरह 21 में 4 ऐच्छिक अवकाश भी शनिवार और रविवार को हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम