Jaipur news । जयपुर के सांगानेर के मालपुरा गेट थाना पुलिस ने बीस लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है, जिससे मामले में फरार चल रहे पिता के बारे में पूछताछ की जा रही है।
जांच-अधिकारी एएसआई सुभाष चंद ने बताया कि आरोपित अदनान (20) पुत्र मोहम्मद आरिफ वाराणसी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मुखबिर की सूचना पर इलाके से पकड़ा गया है। आरोपित अदनान ने अपने पिता आरिफ के साथ मिलकर जुलाई माह में पीडित अरुण खत्री को झांसे में लिया और बीस लाख रुपये का कपडा लेकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने मामला दर्ज कराया, जिसमे आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।