ट्रक-कार की ज़बरदस्त भिड़ंत में 2 की मौत Read More »
जयपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-8 पर सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा शाहपुरा थाना इलाके में हाईवे स्थित खातोलाई पुलिया के पास तब हुआ जब एक मारुती कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में दो व्यक्ति घायल भी बताये जा रहे हैं
जानकारी के मुताबिक़ टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई और कार में सवार मृतक व घायल उसमें बुरी तरह से फंस गए। उनको बाहर निकालने में पुलिस व हाइवे पेट्रोलिंग कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना पर पहुंचे शाहपुरा पुलिस अधीक्षक भागचंद, थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने मय जाब्ते मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि कार सवार लोग जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान खातोलाई पुलिया के पास कार आगे खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में दिल्ली निवासी मूलचंद चौहान व शंशाक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शाहीद व अंकित घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को शाहपुरा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। वहीं मृतकों के शव शाहपुरा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाए है ।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022