19 आरपीएस अधिकारियों के एसीबी में तबादले,अब्दुल आहद खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक लगे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। गहलोत सरकार ने हाल ही में सलेक्ट किए गए आरपीएस अधिकारियों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में पोस्टिंग दे दी है। गृह विभाग ने तबादला सूची जारी करते हुए 19 आरपीएस अधिकारियों का एसीबी में चयन कर सभी को अलग-अलग जगहों पर पोस्टिंग दी है। गृह विभाग के संयुक्त सचिव रामनिवास मेहता ने गुरुवार सवेरे यह आदेश जारी किए हैं। इसके साथ एसीबी से चार अधिकारियों को रिलीव किया गया है। रिलीव किए गए अधिकारी अपने मूल विभाग में सेवाए देंगे।

गृह विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार गोवर्धन लाल खटीक को प्रतापगढ़, भोलाराम यादव को भीलवाड़ा, ललित किशोर शर्मा को जयपुर, डॉक्टर महावीर सिंह राणावत को जालोर, बृजेश कुमार सोनी को अजमेर, गोपाल सिंह कानावत को बारां, वंदना भाटी को जयपुर, इस्लाम खान को झुंझुनूं, सुरेश चंद जांगिड़ को बीकानेर, राजपाल गोदारा को जयपुर, लक्ष्मण दास को अलवर, सतनाम सिंह को अजमेर, नरपत चंद को पाली, सुरेंद्र कुमार शर्मा को सवाई माधोपुर, राजेंद्र सिंह नैन को जयपुर, विश्नाराम को जयपुर, अब्दुल अहमद खान को टोंक, उमेश कुमार ओझा को उदयपुर द्वितीय तथा बजरंग सिंह को जयपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पोस्टिंग दी गई है।

एसीबी में पदस्थापित दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का तबादला किया गया, जिसमें तेजपाल सिंह को उदयपुर से हनुमानगढ़, विजय सिंह मीणा को टोंक से राजसमंद लगाया गया है। साथ ही एसीबी में वर्तमान में पदस्थापित लादूराम मीणा, गणेशनाथ सिद्धू, कैलाशदान गुजरावत और राजेश चौधरी को रिलीव किया गया है। अब इनकी सेवाएं पुलिस महानिदेशक को सौंपी गई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम