प्रदेश में जल्द स्थापित होंगे 13 नए पुलिस सर्किल 28थाने और 26 पुलिस चौकी

Sameer Ur Rehman
1 Min Read


vasundhra

 मुख्यमन्त्री ने बजट सत्र मैं  घोषणा की थी

जयपुर। प्रदेश में कानून व्यवस्था और सुदृढ़ बनाने के लिए जल्द ही 13 नए पुलिस सर्किल, 28 थाने एवं 26 पुलिस चौकियों की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने वर्ष 2018-19 की बजट घोषणा के अनुरूप इस संबंध में गृह विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। बजट घोषणा के अनुरूप अलवर जिले के नीमाराणा,अजमेर के किशनगढ़ ग्रामीणभीलवाड़ा के कोटड़ीटोंक के पीपलूनागौर के मुण्डवाहनुमानगढ़ के भादराभरतपुर के नगरकोटा शहर में वृत पंचमझालावाड़ के पिडावाजोधपुर के भोपालगढ़सिरोही के पिण्डवाड़ाबाड़मेर के बायतू एवं उदयपुर जिले के मावली में नए पुलिस सर्किल स्थापित किए जाएंगे। इसी प्रकार जयपुर कमिश्नरेट के अधीन विशेष अपराध साईबर थानाजयपुर पश्चिम में चित्रकूट में नया थाना,जयपुर ग्रामीण के सरूण्ड (कोटपूतली)अलवर के शेखपुरा अहीरसीकर के धोदभतरपुर के लखनपुरधौलपुर के बाड़ी सदरकरौली के नई मण्डी हिण्डौनसवाई माधोपुर के उदई मोड़अजमेर के सरानाटोंक के निवाई सदरभीलवाड़ा के बड़लियासबीकानेर जसरासरहनुमानगढ़ के खुईयाचूरू के साहवाउदयपुर के सवीना एवं गिगलाबांसवाड़ा के मोटागांवचित्तौड़गढ़ के मण्डफिया (सावरिया)डूंगरपुर के साबला (बेणेश्वर)जोधपुर ग्रामीण के आसोपजैसलमेर के भणियाणाजालौर के भाद्राजूनसिरोही के आबूरोड रीको,पाली के ट्रांसपोर्ट नगरकोटा ग्रामीण के दीगोदबारां के सरथल तथा झालावाड़ के पनवाड़ में नए पुलिस थाने स्थापित किए जाएंगे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *